गरीबों परिवार को मिलेगी भोजन की कम कीमत में थाली


बांकेबाजारएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बांकेबाजार|सर्व सेवा समिति संस्था व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में वी स्माइल परियोजना अंतर्गत बांकेबाजार महिला विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने गरीब महिलाओं को प्रत्येक माह कम दाम में फूड कीट उपलब्ध कराए जाने का शुभारंभ किया गया। इस योजना का उद्घाटन एफ.पी.ओ अध्यक्ष द्रोपती देवी व संस्था के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने किया।

अध्यक्ष ने बताया कि बांकेबाजार फूड कीट में चावल, गेहूं दाल, चीनी, मसाला तेल, नमक, सोयाबीन, सहित विभिन्न प्रकार के 20 सामग्री दिए गए हैं। बताया गया कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए महत्वाकांक्षी है, जो बांकेबाजार की महिलाओं द्वारा बनाए गए एफपीओ से लाभार्थियों को काफी लाभ हो सकता है। जो परिवार प्रत्येक दिन मजदूरी करते हैं, उन परिवारों को एक माह का राशन कम दामों में मिलेगा और तीन किस्तों में भुगतान करना होगा। फूड कीट स्वास्थ्य को देखते हुए तैयार किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *