सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि ओवरहीट की समस्या पुराने लैपटॉप में ज्यादा आती है. अगर आपका लैपटॉप पुराना है तो इसके फैन को ठीक कराएं. लैपटॉप का कूलिंग फैन इसे ज्यादा हीट से बचाता है. गंदगी चले जाने की वजह से ये खराब हो जाता है और कूलिंग कम कर देता है. ऐसे में लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक कराना जरूरी है.