गर्मी की छुट्टियों में आगरा घूमने आ रहे हैं तो यहां लें मुगलिया खाने का आनंद, पैसा हो जाएगा वसूल


04

अगर आप नॉनवेज और वेज खाने के शौकीन हैं तो यह रेस्टोरेंट आपकी पहली पसंद साबित होगी. यहां आपको मुगलिया खाने में बटर चिकन ,चिकन शाही कोरमा ,चिकन लबाबदार ,चिकन सुल्तान. तंदूरी खजाना में आपको पनीर टिक्का ,हरियाली पनीर टिक्का, पालक दही हरा भरा कबाब,  तंदूरी मशरूम .वहीं आप वेज खान के शौकीन है तो वेज में आपको पनीर मसाला, शाही पनीर, कड़ाई पनीर, मटर पनीर आपको बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. साफ-सुथरा माहौल और हरे भरे इंटीरियर के बीच में विदेशी सैलानी भी खूब जमकर देसी खाने का लुफ्त उठाते हैं.रेस्टोरेंट कल कारखाना पर्यटकों से लेकर शहर वासियों को बेहद पसंद है. आलम यह रहता है कि शाम के वक्त रेस्टोरेंट खचाखच भरा रहता है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *