गाजियाबाद, बुलंदशहर के ध्यानार्थ::: आंध्रप्रदेश से एनसीआर के एजुकेशन हब तक कार से गांजा तस्करी का पर्दाफाश


आंध्रप्रदेश से एनसीआर के एजुकेशन हब तक कार से गांजा तस्करी का पर्दाफाश

– डिग्गी में स्टेपनी की जगह बनाए सीक्रेट बॉक्स से 72 किलो गांजा बरामद

– तीन तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर समेत 12 केस हैं दर्ज

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। आंध्रप्रदेश से एनसीआर के एजुकेशन हब तक कार से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन तस्करों को नारकोटिक्स टीम और बीटा-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कार की डिग्गी में स्टेपनी की जगह सीक्रेट बॉक्स बनाकर गांजा तस्करी करते थे। पुलिस ने आरोपियों की होंडा सिटी कार से 72 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख 23 हजार रुपये बताई गई है।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी तस्करों की पहचान गाजियाबाद की अमन कालोनी के चांद उर्फ चांदू और बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी इरशाद उर्फ घोड़ा व राशिद के रूप मे हुई है। एडीसीपी ने बताया कि मुखबिर से रविवार को नारकोटिक्स टीम और बीटा-2 थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक तस्कर गिरोह क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने बीटा-2 क्षेत्र से आरोपियों की कार को रोककर चेकिंग की। पुलिस को गांजा तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आरोपियों ने कार की डिग्गी के अंदर स्टेपनी रखने के स्थान पर बाक्स बना रखा था। बाक्स के ऊपर लोहे की प्लेट रखकर पेच से कसकर मैट डाल रखा था। पुलिस ने गहनता से जांच कर गांजा बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजे को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व एनसीआर की सोसाइटियों, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटियों के आस-पास फुटकर में बिक्री कर अवैध धन अर्जित करते हैं। पुलिस आरोपियों से गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

—-

सरगना इरशाद उर्फ घोड़ा पर हत्या डकैती के भी केस

पुलिस ने बताया कि इरशाद उर्फ घोड़ा गिराेह का सरगना है। आरोपी पर वर्ष 2019 में डकैती के दौरान हत्या, इसके अलावा बुलंदशहर में लूट, हत्या की कोशिश आदि के 12 केस दर्ज हैं। आरोपी जेल से जमानत पर छूटने के बाद गिरोह बनाकर तस्करी करने लगा। आरोपी सिकंदराबाद का रहने वाला है। सिकंदराबाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ सबसे अधिक केस दर्ज हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *