गिनती की बसों के चलने और भारी भीड़ देखकर यात्रियों ने ऑटो में किया सफर |Number of buses running huge crowd, passengers traveled in autos


Home / Raipur

locationरायपुरPublished: Nov 18, 2023 08:49:00 am

CG News: प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के चलते यात्री बसों के सड़कों से गायब होते ही ऑटो चालकों ने जमकर चांदी काटी।

गिनती की बसों के चलने और भारी भीड़ देखकर यात्रियों ने ऑटो में किया सफर

गिनती की बसों के चलने और भारी भीड़ देखकर यात्रियों ने ऑटो में किया सफर

रायपुर। CG News: प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के चलते यात्री बसों के सड़कों से गायब होते ही ऑटो चालकों ने जमकर चांदी काटी। चुनाव के लिए बसों को अधिग्रहित करते ही ऑटो चालक दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से लेकर दूसरे शहर तक सवारियों को लेकर गए। वहीं भीड़ देखकर यात्रियों से जमकर वसूली की। गिनती के बस चलने और भारी भीड़ के चलते यात्रियों ने मजबूरी में ऑटो से सफर किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *