गुजरात टाइटंस का 10 करोड़ का खिलाड़ी अब इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट, T20 World Cup में नहीं मिली है जगह

-lg.jpg)
Spencer Johnson joins Surrey for T20 Blast 2024
सर्रे ने टी-20 ब्लास्ट 2024 के पहले आठ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदंबाज स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि जॉनसन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं मिली है।
आईपीएल 2024 में जॉनसन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन खेले गए पांच मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। उन्हें गुजरात ने आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था औऱ उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
सर्रे की टीम के चार खिलाड़ी सैम कुरेन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन और रीस टॉप्ली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम में चुने गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एरॉन हार्डी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। जॉनसन के साथ ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट भी सर्रे टीम का हिस्सा है।
टी-20 ब्लास्ट के बाद जॉनसन अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में एलए नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह ओवल इनविंसिबेल के लिए द हंर्डेड खेलेंगे।
Surrey sign Spencer Johnson for the Vitality Blast