गुरुग्राम के ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द; फूड विभाग को नहीं दिया जवाब, माउथ फ्रेशनर के नाम पर दी थी DRY ICE


Edited By Nitish Jamwal, Updated: 02 Apr, 2024 01:10 PM

license of la foresta restaurant canceled

बीते दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 90 का ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट काफी सुर्खियों में रहा, क्योंकि रेस्टोरेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां कुछ लोगों को माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस खिला दी।

हरियाणा डेस्क: बीते दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 90 का ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट काफी सुर्खियों में रहा, क्योंकि रेस्टोरेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां कुछ लोगों को माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस खिला दी। जिसके बाद 5 लोगों के मुंह से खून की उल्टियां होने लगी। वहीं अब मामले में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है।

गुरुग्राम के जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान 15 दिन के अंदर रेस्टोरेंट से जवाब मांगा गया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसी घटना गुरुग्राम में हुई थी, इसलिए जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इस घटना से सबक लेते हुए गुरुग्राम के हर रेस्टोरेंट और होटल में छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान जहां भी कहीं कोई कमी मिलती है, वहां तुरंत नोटिस दिया जाता है।

और ये भी पढ़े

क्या है पूरा मामला

बता दें कि दंपती गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फॉरेस्ट रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। शिकायतकर्ता अंकित ने बताया की वो अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने माउथ फ्रेशनर ऑफर किया। अंकित ने बताया कि उसने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ था, जिस वजह से वो माउथ फ्रेशनर नहीं खा पाए, जबकि उसकी पत्नी समेत 5 साथियों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया। जिसके बाद उनके मुंह में जलन पड़ने लगी। मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी आने लगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *