नोखा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गुर्जर गौड़ प्रीमियर लीग का समापन नोखा की सनशाइन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर हुआ। आयोजन समिति के सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में संकट मोचन क्रिकेट क्लब मेघासर विजेता रहा। फाइनल मुकाबले में मां चामुंडा क्रिकेट क्लब कोलासर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाएं रोमांचक मुकाबला का पीछा करते हुए संकट मोचन क्रिकेट क्लब मेघासर 3 विकेट से खिताब जीत लिया।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र जोशी रहे।