एक दौर वो भी था जब नई जगह पर जाते वक्त रास्ता पूछने के लिए हर चौराहे पर रुकना पड़ता था. लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है और Google Maps ने भी हम सभी की जिंदगी काफी आसान बना दी है. गूगल मैप्स पर सिर्फ उस जगह का नाम डालो जहां जाना है और बस गूगल आपको रास्ता बता देता है, लेकिन ये सब होता कैसे है?