गेंदबाज होंगे हावी या बैटर्स का होगा राज, रायपुर में कैसा रहेगा पिच का मिजाज


हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टी20 में शुक्रवार को टकराएंगी
रायपुर में टीम इंडिया टी20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी

नई दिल्ली. सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. मेजबान टीम इंडिया सीरीज जीत से एक कदम दूर है. शुरुआती दो टी20 जीतकर भारत ने सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की. मेजबान टीम ने गुवाहाटी में 222 रन का सफल रन चेज करते हुए सीरीज को जीवित रखा है. चौथा टी20 मैच रायपुर में खेला जाएगा. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसी है? क्या शुरुआती 3 टी20 में जो बड़ा स्कोर देखने को मिला है, रायपुर में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? यह जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं.

रायपुर के इस स्टेडियम में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले यहां सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ है. हालांकि आईपीएल , चैंपियंस लीग टी20 और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं. भारत की कई पिचें बैटर्स के मुफीद रही हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि रायपुर की पिच पर भी बल्लेबाज राज करते हुए नजर आएंगे. बल्लेबाजों को यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती जाएगी. शुरुआती ओवरों के बाद स्पिनर्स यहां कहर ढा सकते हैं. जबकि पेसर्स को इस विकेट पर सफल होने के लिए वेरिएशन और स्लोअर डिलिवरी पर विश्वास जताना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें टी20 में 28 बार भिड़ चुकी हैं.

India Tour Of South Africa: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह या नए चेहरे को मिलेगा मौका

IPL Auction 2024: हसरंगा से लेकर शाकिब अल हसन तक… 5 स्पिनर्स की होगी भारी डिमांड, इन्हीं पर होगी 10 फ्रेंचाइजी की नजर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं कप्तान
इस वेन्यू की बाउंड्री बड़ी हैं. यहां पर अभी तक 29 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें चेज करने वाली टीम को हल्का सा एडवांटेज मिला है. चेज करने वाली टीम 16 मैचों में विजयी रही है वहीं 13 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस वेन्यू पर अधिकतर समय 150 प्लस स्कोर बना है. ओस की भूमिका अहम रहने की उम्मीदी है. ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बॉलिंग का फैसला ले सकते हैं.

Ind Predicted XI vs Aus: श्रेयस अय्यर की वापसी, चाहर या कृष्णा? चौथे टी20 की प्लेइंग XI के लिए SKY को करनी होगी माथापच्ची

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर अपडेट
एक्यूवेदर के मुताबिक एक दिसंबर को रायपुर में शाम को धुंध रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमानहै. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शाम 7:00 बजे से रात 10:30 बजे तक खेला जाएगा. इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है.

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Suryakumar Yadav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *