नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन रजा के बारे में लगभग सभी क्रिकेट फैन को पता होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हसन रजा के ही नाम है। उन्होंने 14 साल और 233 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। क्रिकेट के मैदान पर तो रजा कुछ कमाल नहीं कर पाए और जल्द ही टीम से बाहर हो गए। अब 41 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जो शायद कोई 14 साल का बच्चा भी नहीं सोच पाए।
भारतीय टीम को मिलती है अलग बॉल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट हसन रजा ने श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद अजीबोगरीब दावा किया है। उनका कहना है कि आईसीसी भारतीय टीम के गेंदबाजी करने के लिए अलग बॉल देती है। एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब बैटिंग हो रही होती है तो इंडिया के प्लेयर अच्छा खेलते हैं लेकिन जब भी भारत अपनी गेंदबाजी शुरू करता है तो शमी और सिराज जैसे गेंदबाज वैसे ही दिखते हैं जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में एलन डोनाल्ड और मखाया एनतिनी के साथ खेला करते थे। साउथ अफ्रीका में हमें जो गेंद खेलने को मिलती थी, उसमें एक तरफ चमक होती थी और एक तरफ नहीं होती थी। गेंद रिवर्स होती थी, सीम स्विंग होती थी।’
उन्होंने आगे कहा- लेकिन यहां मुझे लग रहा है कि गेंद बदल दी जाती है। हसन ने कहा कि आईसीसी या बीसीसीआई जो भी गेंद दे रहा है। मुझे लगता है कि इन गेंदों का निरीक्षण किया जाना चाहिए।’
आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर हसन रजा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दो रहे हैं। इसमें भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी नाम शामिल है। उन्होंने वीडियो पर लिखा- क्या यह एक सीरियस क्रिकेट शो है? यदि नहीं, तो कृपया कहीं अंग्रेजी में ‘व्यंग्य’ ‘कॉमेडी’ का लिख दें। मेरा मतलब है… यह पहले से ही उर्दू में लिखा हो सकता है लेकिन मैं इसे पढ़/समझ नहीं सकता।
