POCO X6 Series Launch Date POCO X6 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23122PCD1G के साथ देखा गया है। गीकबेंच पर POCO X6 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1013 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2865 स्कोर हासिल किए हैं। POCO X6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। POCO X6 को 16GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी।