-
मल्टीप्लेक्स के दौर में गोड्डा में लोगों के लिए मनोरंजन का साधन नहीं
-
पहले थे चार सिनेमा हॉल, सभी हो गये हैं बंद
निरभ किशोर, गोड्डा : गोड्डा जिला विकास की ओर लगातार अग्रसर है. हर दिन छोटे बड़े विभिन्न सामग्री के प्रतिष्ठान खुल रहे है. आये दिन करोड़ों रुपये का इन्वेस्टमेंट हो रहा है. व्यवसाय को लेकर लोग आगे बढ़ रहे हैं. बड़े मॉल, अच्छे रेस्टोरेंट व सैकड़ों की संख्या में फास्ट फूड की दुकानें, देश भर के नामी-गिरामी डिश के फ्रेंचाइजी यहां के लोगों की थालियों में जायकेदार भोजन व नाश्ता परोसा जा रहा है. मगर चीजों के साथ लोगों के लिए मनोरंजन की सुविधा जो मन को शांति प्रदान करता है. गोड्डा इससे दूर है. शहरी क्षेत्र से लेकर राजमहल कोल परियोजना के बड़े कॉलोनी ऊर्जानगर तक एक भी परदे पर फिल्म देखे जाने की सुविधा नहीं है. गोड्डा शहर में सबसे ज्यादा जरूरत है, यहां के लोगों को छुट्टी या विकेंड के दिन परिवार के साथ फिल्म आदि के मनाेरंजन की. मगर ऐसी सुविधा से गाेड्डा के बाशिंदे दूर हैं. यहां के लोगों को परदे पर फिल्म देखने के लिए करीब सौ किमी दूर देवघर या फिर भागलपुर जाना पड़ता है. वहीं, कई रसूखदार व पैसे वाले लोग रांची जाकर फिल्म का आनंद लेने पहुंचते हैं.