गोरखपुर में यहां मिलता है स्वादिष्ट जायका, इन फूड आइटम्स के दीवाने हैं लोग


रजत भट्ट/गारखपुरःगोरखपुर में यूं तो कई ऐसी जगह हैं. जहां जायके के हर स्वाद आपको मिल जाएंगे. शाम होते लोगों की उन जगहों पर जबरदस्त भीड़ होती है और अपने पसंदीदा व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए यहां लोग आते हैं. वहीं शहर में एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों को उनके पसंद के हर जायके का स्वाद मिल जाता है. सुबह से शाम यहां खाने पीने की नई रेसिपी तैयार की जाती है. लेकिन इन दिनों यहां पर कोल्ड कॉफी की इतनी दीवानगी बढ़ी है कि, हर कोई इसका दीवाना हो गया है.

शहर के इंदिरा बाल बिहार पर लोगों के पसंद की हर एक चीज मौजूद है और लोग उसे बड़े चाव से खाते हैं. शहर के गोलघर में मौजूद इंदिरा बाल विहार शहर का एक ऐसा जगह जो खाने पीने के लिए सबसे फेमस है. यहां पर लोगों को हर वैरायटी की चीज मिलती है जो उन्हें पसंद है. लेकिन इन दिनों यहां पर कोल्ड कॉफी की लगभग 10 से अधिक वैरायटी तैयार की जा रही है. साथ ही यहां वेज कबाब पराठा, दही बतासा, मिश्रम्बू, कुल्हड़ पिज़्ज़ा जैसे कई फूड है जो यहां पर लोगों को अवेलेबल हो जाते हैं. जायके का स्वाद लेने के लिए यह मार्केट सुबह 10 बजे खुल जाती है और रात के 11 तक मार्केट में लोगों की हलचल रहती है.

इन चीजों की है डिमांड
गोरखपुर में मौजूद इंदिरा बाल विहार एक ऐसा मार्केट जहां सुबह से शाम लोगों के मनपसंद खाने तैयार किए जाते हैं. लोगों को भी यहां पर बैठकर खाना बेहद पसंद है. शहर की भीड़ भी यहां की खूबसूरती बढ़ा देती है. यहां पर खाने पीने की सबसे बेहतर चीज वेज कबाब पराठा, कोल्ड कॉफी, चॉकलेट कॉफी, सिल्की कॉफी, पाव भाजी, मोमोज जैसे कई वैरायटी यहां लोगों को मिल जाते हैं. इन सबके रेट लगभग 50 रुपए से शुरू होकर 110 तक होते हैं. शहर का यह मार्केट सुबह 10 बजे खुल जाता है और रात के 11 बजे तक यहां लोगो की भीड रहती है.

Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *