गोलगप्पे तो खूब खाए होंगे लेकिन आज पिएं पानी पूरी… सबकी फेवरेट डिश को इस तरह बना दिया ‘जहर’


सार

आज तक आपने लोगों को पानी पूरी खाता तो बहुत देखा होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा वीडियो जिसमें एक शख्स ने पानी पूरी का जूस बना दिया और इस नमकीन डिश को मीठा कर दिया।

फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन वीर्यड फूड हैक्स वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग अजीबोगरीब डिशेज बनाते नजर आते हैं। इस बीच सबकी फेवरेट पानी पूरी के साथ लोगों ने ऐसा कबाड़ा किया कि इसे देखकर आप भी आग बबूला हो जाएंगे, क्योंकि इस तरह से पानी पूरी का जूस बना दिया कि कोई इसे पीना तो क्या देखना भी पसंद नहीं करेगा। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पानी पूरी जूस का यह वीडियो…

हायो रब्बा… पानी पूरी से बना दिया जूस

इंस्टाग्राम पर pallavi_sinha12 नाम से बने पेज पर पानी पूरी का ये वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक मिक्सर के जार में 4 से 5 गोलगप्पे डाले गए। इसके बाद उसमें प्याज, आलू और पानी पूरी का पानी डाला गया। मिक्सी का जार लगाकर इस पीस लिया, फिर इसके बाद जो हुआ वह देखकर आपका सिर भी घूम जाएगा। दरअसल, इस वीडियो में इस पानी पूरी के मिश्रण में पहले माजा मिलाई गई और उसके बाद चॉकलेट सिरप मिलकर इस सर्व किया गया।

.rsme-embed .rsme-d-none {
display: none;
}

.rsme-embed .twitter-tweet {
margin: 0 !important;
}

.rsme-embed blockquote {
margin: 0 !important;
padding: 0 !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post iframe {
width: 100% !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post span {
width: 100% !important;
}

यूजर्स बोले बहुत पाप लगेगा…

सोशल मीडिया पर पानी पूरी जूस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और 40 लाख से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा बहुत पाप लगेगा। एक यूजर ने लिखा इसको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। एक यूजर ने मजाक मजाक में कमेंट करते हुए लिखा भाई हार्पिक रह गया वह भी डाल देते। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि पाप तो लगेगा मेरी फेवरेट पानी पूरी के साथ ऐसा करने पर। एक ने लिखा गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से सजा लिखी गई है। इसी तरह से कई यूजर्स से इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।

और पढ़ें- रम चाय तो सुनी होगी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Rum Maggi, यूजर्स बोले- बस जहर डालने की कमी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *