गोविंदगढ़ (अलवर)23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208084056726.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर की ओर से गुरुवार को नगरपालिका परिसर गोविंदगढ़ में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित हुआ। इसमें मिष्ठान भंडार, डेयरी, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, चाट वाले, फल फ्रूट वाले, फास्टफूड वाले, दूध का का काम करने वाले के लाइसेंस के आवेदन प्राप्त किए। स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर केशव गोयल ने बताया कि सरकार की ओर से खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने वाले दुकानदारों के लिए फूड लाइसेंस अनिवार्य है।
संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अजय मेठी और इंस्पेक्टर