गांधीनगर, 11 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के अंतर्गत गुरुवार को गांधीनगर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने गुजरात और यूएई के परस्पर सहयोग के संबंध में चर्चा के दौरान कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी और डिसेलिनेशन प्लांट के क्षेत्र में भी यूएई और गुजरात साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं।यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री थानी बिन अहमद ने कहा कि यूएई 2017 से वाइब्रेंट समिट में बतौर पार्टनर कंट्री शामिल हो रहा है और यूएई के निवेशकों की गुजरात में निवेश की संभावना लगातार बढ़ती रही है।मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाइब्रेंट समिट के जरिए सभी को विकास का अवसर दिया है और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को साकार किया है। उन्होंने यूएई के निवेशकों को भी साथ मिलकर विकास में साझेदार बनने का आमंत्रण दिया।मुख्यमंत्री ने बैठक…