ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई नहीं! हाथी निकल गया था, पूंछ ने गेम बिगाड़ दिया… क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे चमत्कारी जीत के 10 यादगार फैक्ट्स


Glenn Maxwell, Australia vs Afghanistan World Cup 2023 Highlights: कोई भी शख्स जो कल रात (7 नवंबर) अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेड‍ियम में दोनों टीमों के मुकाबले को देख रहा था, वो एक समय मान चुका था कि अफगानी टीम वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर करेगी. पर, यहीं से इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई और उन्होंने इस मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. 

मैच की हाइलाइट्स की बात की जाए तो अफगान‍िस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर अपने सात विकेट खो चुकी थी, लगा था कंगारू टीम की मैच में फुस्स हो जाएगी… पर ग्लेन मैक्सवेल को पैट कम‍िंस का साथ मिला. मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए, गिरते हुए उठते हुए, अपनी टीम को 19 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से ज‍िता दिया. 

बहरहाल, इस मैच को एक वाक्य में समेटने की कोश‍िश की जाए तो हाथी निकल गया था, पूंछ ने आकर पूरा गेम बिगाड़कर रख दिया. माने मैक्सवेल और पैट कम‍िंस को अफगानी गेंदबाज आउट नहीं कर पाए, क्योंकि अगर इनमें से कोई भी आउट होता तो फिर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर आ जाते और एक बार फिर अफगानी टीम मैच में श‍िकंजा कस सकती थी. 

Advertisement

अफगान‍िस्तान टीम वैसे इस हार की खुद भी जिम्मेदार है क्योंकि उसने मैक्सवेल को 3 कैच टपकाए. फिर क्या था, मैक्सवेल ने इसके बाद बल्लेबाजी में ऐसे गियर बदले कि अफगानी गेंदबाज ‘त्राहिमाम-त्राह‍िमाम’ वाली मुद्रा में नजर आए. 

मैक्सवेल की इस पारी के कारण सोशल मीडिया पर खूब बज नजर आया. सच‍िन तेंदुलकर से लेकर तमाम ख‍िलाड़‍ियों ने इसे मानने से गुरेज नहीं किया कि यह उनकी देखी हुई वनडे क्रिकेट इत‍िहास की सर्वश्रेष्ठ पारी है. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

बहरहाल, इस मैच को वनडे इत‍िहास का सर्वश्रेष्ठ मैचों में एक कहा जा रहा है. वहीं मैक्सवेल की इस पारी को ऐत‍िहास‍िक कहा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़े 10 ऐत‍िहास‍िक फैक्ट्स 

1: इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली, 21 साल के जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए. 

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

20 साल 282 द‍िन – मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश), कार्डिफ़, 2005
21 वर्ष 138 दिन – सचिन तेंदुलकर (भारत), कोलंबो आरपीएस, 1994
21 वर्ष 309 दिन – डेविड गॉवर (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1979
21 वर्ष 330 दिन – इब्राहिम जादरान (अफगान‍िस्तान)), मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप 
21 वर्ष 341 दिन – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), सिडनी, 2014

वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

20 वर्ष 196 दिन – पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड्स, कोलकाता, 2011
21 वर्ष 76 दिन – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, जयपुर, 1996
21 वर्ष 87 दिन – अविष्का फर्नांडो (श्रीलंका) बनाम वेस्टइंडीज, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2019
21 वर्ष 330 – इब्राहिम जादरान (अफगान‍िस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023
22 वर्ष 106 दिन – विराट कोहली (IND) बनाम BAN, मीरपुर, 2011
22 वर्ष 300 दिन – सचिन तेंदुलकर (भारत) बनाम केन, कटक, 1996

Advertisement

अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक
6- मोहम्मद शहजाद
5 – रहमानुल्लाह गुरबाज 
5- रहमत शाह
5 – इब्राहिम जादरान

2: इस मैच में अफगानी बल्लेबाजों ने भले ही 291 रनों का स्कोर बनाया हो, पर वह बीच के ओवर्स में काफी स्लो हो गए थे. वो तो गनीमत रही कि राश‍िद खान (35), अजमतुल्ला उमरजई (22) ने आख‍िरी के ओवर्स में हाथ खेले, ज‍िस वजह से वो 291 रन के स्कोर पर पहुंच पाए. 

3: वहीं मैक्सवेल उन बल्लेबाजों में शुमार हो गए, ज‍िन्होंने WC शतक नंबर 4 या उससे नीचे आकर जड़े हों. महेला जयवर्धने (4) के अलावा एबी डिविलियर्स, महमूदुल्लाह, ग्लेन मैक्सवेल ने तीन शतक जडें हैं. वहीं मैक्सवेल के तीन वर्ल्ड कप शतक नंबर 5 या उससे नीचे से आए हैं, कोई दूसरा बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक वर्ल्ड कप शतक

6 – डेविड वॉर्नर
5 – रिकी पोंटिंग
4 – मार्क वॉ
3 – एरोन फिंच
3 – मैथ्यू हेडन
3 – ग्लेन मैक्सवेल

Advertisement

4: अफगान‍िस्तान बनाम ऑस्ट्र्रेल‍िया के मैच से पहले तक वानखेड़े में वनडे मैचों में सबसे बड़ा चेज लक्ष्य 281 रन था, जो न्यूजीलैंड ने 2017 में भारत के खिलाफ किया था. ऐसे में यह पुराना रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया. 

5: वर्ल्ड कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा रनचेज 287 रन है, जो 1996 में चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. यह ऐत‍िहास‍िक कारनामा भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. 

6: किसी वर्ल्ड कप में पारी के आखिरी 10 ओवरों में अफगान‍िस्तान ने सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कल (7 नवंबर) को अफगान‍िस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 96/2 का स्कोर बनाया. इससे पहले अफगानी टीम का आख‍िरी के 10 ओवर्स में हाइएस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड 68/4 था, जो इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख‍िलाफ दिल्ली में आया था. 

7: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ बना 291/5 का स्कोर सर्वश्रेष्ठ है. इससे पहले अफगानी टीम ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ लीड्स में 2019 वर्ल्ड कप में 288 रन बनाए थे. 

8: इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप के दौरान एक पारी में सर्वाधिक छक्के (9) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023
8 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2019
8 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल, 2019
7 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

Advertisement

9: अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का स्कोर 201 नॉट आउट रन रहा. इस तरह वो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ शेन वॉटसन का 185* रन ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला सर्वोच्च स्कोर था.  

मैक्सवेल वनडे मैचों लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 193 रन था जो फखर जमां ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. मैक्सवेल ने अपना दोहरा शतक 128 गेंदों में बनाया, उनसे तेज दोहरा शतक पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने 126 गेंदों में बनाया है. जो सबसे फास्टेस्ट है. 

10: मैक्सवेल नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ चार्ल्स कोवेंट्री का 194* रन किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पिछला सर्वोच्च वनडे स्कोर था.

Advertisement

मैक्सवेल से पहले किसी भी खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी टॉप-4 से बाहर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक नहीं लगाया था. मैक्सवेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले क्रिस गेल (2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 219) और मार्टिन गुप्टिल (2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237*) ऐसा कर चुके हैं. 

मैक्सवेल और कम‍िंस की पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड 

202 रन नॉट आउट ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच पार्टनरश‍िप हुई. वनडे में सातवें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी 2015 में बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए जोस बटलर और आदिल राशिद की 177 रनों की थी. वहीं कंगारू टीम ने सातवां विकेट गिरने के बाद 202 रन जोड़े, जो वनडे पारी में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक रन हैं. सातवां विकेट गिरने के बाद इससे पहले सबसे ज्यादा रन 196 रन अफ्रीका XI ने 2007 में एशिया XI के खिलाफ बनाए थे. 

इस पार्टनरश‍िप की एक और खास बात रही कि आठवें विकेट के लिए कमिंस के साथ मैक्सवेल की 202 रनों की नॉट आउट पार्टनरश‍िप के दौरान मैक्सवेल ने 179 रनों का योगदान दिया. इस दौरान कमिंस ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए, इस दौरान 11 रन अतिरिक्त के जरिए आए. मैक्सवेल का 88.61% रनों का योगदान वनडे मैचों (जहां तक डेटा उपलब्ध है) में एक शतक में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है. मैक्सवेल ने दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ कमिंस के साथ अपनी 103 रन की साझेदारी के दौरान 88.35% के अपने योगदान से बेहतर प्रदर्शन किया.  उन्होंने तब 91 रन बनाए थे.  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *