ग्वालियर न्यूज: 150 बच्चों का फूड पॉइजनिंग होना छोटी बात नहीं है, बीमार छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया


ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के 1 हजार बिस्तर वाले अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने LNIP में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ग्वालियर के LNIP शारीरिक शिक्षण संस्थान में 100 से अधिक छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे। कुछ छात्रों की हालत इतनी खराब थी कि वे वेंटिलेटर तक पहुंच गए। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने उन छात्रों से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के विषय में डॉक्टरों से पूछा। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है कि डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। जो भी इसके लिए दोषी होगा उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

100 से अधिक छात्र छात्राएं हुए थे शिकार

गौरतलब है कि हाल ही में देश के सबसे बड़े फिजिकल शिक्षण संस्थान एलएनआईपीई में 100 से अधिक बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के 1000 बेड वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कई बच्चे बहुत ज्यादा गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। जिनमें से एक की हालत तो इतनी खराब हो चुकी थी कि उसे वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा।
ग्वालियर समाचार: ग्वालियर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की फूड प्वॉइजनिंग से हालत खराब, लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षण संस्थान का मामला
हालांकि अब स्थिति में सुधार है। लगभग 60 से अधिक बच्चों को रिकवर करके वापस संस्थान में भेज दिया गया है। कुछ बच्चों का इलाज अभी भी जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *