रिपोर्ट-अंजलि शर्मा
कन्नौज. अगर आप घर से दूर हैं और घर जैसे खाने की तलाश में हैं तो ये जगह आपके काम की है. यहां आपको मिलेगा स्वादिष्ट और शुद्ध भोजन. वो भी बिलकुल वाजिब दाम पर. यहां चाय-नाश्ता-खाना सब भरपेट और घर जैसे स्वाद का मिलेगा.
कन्नौज में अगर आप बढ़िया नाश्ते और खाने की तलाश में हैं और शर्त ये है कि खाना शुद्ध, स्वादिष्ट, कम मसाले का हो तो आपकी तलाश समझिए पूरी हो चुकी है. इस जगह आपको सबसे कम दाम में बिल्कुल घरेलू नाश्ता, खाना मिल जाएगा. ये आपके बजट में भी आ जाएगा. ये जगह है कन्नौज रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर. कन्नौज तहसील के पीछे शिवपाल की कैंटीन नाम से यह कैंटीन चलती है. यहां पर खाने में आपको सादा भोजन मिल जाएगा जो बिल्कुल घर की याद दिला देगा.
सुबह से शाम तक एक ही नाम
कैंटीन सुबह 8:00 बजे खुल जाती है और रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. कैंटीन संचालक शिवपाल का बेटा आकाश बताता है हमारे यहां घर जैसा सादा खाना बनता है जो ग्राहकों के लिए सेहतमंद भी होता है. बहुत दूर-दूर से लोग हमारे यहां खाना खाने आते हैं. हम अपने यहां खाने में साफ-सफाई के साथ-साथ क्वालिटी का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं. इसलिए लोगों को यह जगह बहुत पसंद आती है.
ये भी पढ़ें- नाथद्वारा : श्रीनाथजी की सेवा में चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं 300 सेवक, यहां भगवान के भी हैं 8 विभाग
थाली का रेट नोट करें
शिवपाल की कैंटीन में चाय 10 से लेकर 20 रुपए तक में मिलती है. थाली और फुटकर दोनों तरह से खाना उपलब्ध है. थाली का रेट ₹90 है. 90 रूपए में आप भरपेट स्वादिष्ट भोजन खा सकते हैं. फुटकर लेने पर अलग-अलग रेट हो जाते हैं. सुबह नाश्ते में ₹60 में एक प्लेट पराठा रहता है जिसमें दो पराठे और साथ में सब्जी या दही शामिल होता है.
थाली में होगा पूरा खाना
थाली ₹90 से शुरू होती है जिसमें आपको पांच रोटी, दाल, चावल, सब्जी, रायता, चटनी, सलाद सहित रूटीन के हिसाब से जो भी बना होगा वह मिलेगा. ग्राहकों को दाल और सब्जी दोबारा भी दी जाती है. तीसरी बार लेने पर मामूली सा चार्ज लगता है. लेकिन इस थाली में जितना भोजन आता है वह एक आम व्यक्ति के पेट भरने के लिए काफी रहता है.
.
Tags: Food Recipe, Kannauj news, Life style, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:45 IST