घर में खास पार्टी रखेंगे… शादाब के पहुंचते ही कोहली के फैंस की बल्ले-बल्ले, मार रहे मीम्स का चाबुक


नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसके रिकॉर्ड्स फैंस की जुबानी याद होते हैं। अब जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है तो उसके उपकप्तान शादाब खान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। शादाब खासकर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस के निशाने पर हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह एशिया कप के दौरान उनका दिया गया एक बयान है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया था।

उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली उस तरह से शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज खेल सके। अब इसी बयान को लोग जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। विराट कोहली के नाम से बने एक फैन यूजर ने लिखा- मैं 7 साल की लंबी अवधि के बाद अपने देश में आने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हार्दिक स्वागत करता हूं, मैं अपने दोस्तों के लिए विशेष रूप से शादाब के लिए अपने घर पर एक पार्टी की मेजबानी करूंगा। आप सभी को प्यार, हमेशा प्यार और खुशी फैलाएं।
एक यूजर ने लिखा- मैच के दौरान विराट ने शादाब को भारत में स्वागत करने के लिए बुलाया। बता दें कि भारतीय टीम उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेल रही थी जब पाकिस्तान टीम भारत पहुंची। फैन ने इस पर फोकस करते हुए एक मीम एक्स डॉट कॉम पर शेयर कर डाला।
एक अन्य फैन ने लिखा- शादाब खान के भारत पहुंचने पर खुश विराट कोहली। साथ ही उसने मॉर्फ फोटो शेयर की। इसमें विराट कोहली को वेलकम शादाब खान का पोस्टर लिए दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। अब दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।

Babar Azam In India: बाबर आजम भारत पहुंचते ही ‘भगवामय’ हुए, वेलकम से चौंधिया गईं आंखें, अब लिखी दिल की बात World cup 2023: 7 साल बाद भारत की धरती पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रखा कदम, कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद पहुंची विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद वनडे से हो जाएंगे रिटायर? एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *