चंबल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व अग्निवीर बनने कोचिंग दिलाएगी सरकार: मुख्यमंत्री |Government will provide food processing industry in Chambal and coachi


Home / Morena

locationमोरेनाPublished: Feb 01, 2024 06:43:34 pm

-7 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5151 करोड़ के ऋण बांटे, 81 करोड़ के विकास-निर्माण कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण

चंबल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व अग्निवीर बनने कोचिंग दिलाएगी सरकार:  मुख्यमंत्री

चंबल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व अग्निवीर बनने कोचिंग दिलाएगी सरकार: मुख्यमंत्री

मुरैना. चंबल में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए मुरैना-भिंड में कृषि आधारित उद्योग जैसे फूड प्रसंस्करण इकाईयां, शहद उत्पादन इकाईयां स्थापित करेंगे ताकि हमारे यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रांतों में नहीं जाना पड़े। यह बात मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मुरैना की कृषि उपज मंडी में युवा रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दो नई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि चंबल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मितावली, पढ़ावली, बटेश्वरा तथा शनि मंदिर जैसे एतिहासिक स्थलों को विकसित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। साथ ही अग्निवीर भर्ती के लिए मप्र के 2 लाख 64 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसे युवाओं की कोचिंग व ट्रेनिंग का खर्च सरकार उठाएगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिपं अध्यक्ष आरती गुर्जर सहित अनेक भाजपा नेता मंच पर मौजूद रहे।
-श्योपुर के गोरस में गिर गाय का प्रोजेक्ट शुरू करेंगे, 7 बांध बनने से विकसित होगी खेती
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्योपुर जिले के गोरस में हम गिर गाय को उन्नत करने का प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। वहीं राजस्थान के साथ 72 हजार करो? का एमओयू साइन हो गया है, जिससे चंबल-पार्वती-काली सिंध परियोजना के तहत 7 बांध बनेंगे, जिससे चंबल किनारे के 15 जिलों में खेती व पीने के लिए भरपूर पानी मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *