बात खाने-पीने की हो और बात दिल्ली की न हो, तो थोड़ा कुछ अधरा नजर आता है। दरअसल, जो लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं वे अक्सर ही ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं। जहां उन्हें नया स्वाद मिल सके। वैसे तो दुनियाभर में आप कहीं भी चले जाएं, तो आपको हर जगह अलग-अलग स्वाद का खाना मिल जाता है। पर अगर बात दिल्ली की हो, तो यहां के खाने के स्वाद का तो क्या ही कहना। आप भले ही दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हो, लेकिन हो सकता है कि हम जिन जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं आप वहां न गए हों। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली की कुछ खास जगहों का स्वाद लेना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…