चखना चाहते हैं जायकेदार स्वाद, तो ये हैं दिल्ली की चार मशहूर जगह


बात खाने-पीने की हो और बात दिल्ली की न हो, तो थोड़ा कुछ अधरा नजर आता है। दरअसल, जो लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं वे अक्सर ही ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं। जहां उन्हें नया स्वाद मिल सके। वैसे तो दुनियाभर में आप कहीं भी चले जाएं, तो आपको हर जगह अलग-अलग स्वाद का खाना मिल जाता है। पर अगर बात दिल्ली की हो, तो यहां के खाने के स्वाद का तो क्या ही कहना। आप भले ही दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हो, लेकिन हो सकता है कि हम जिन जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं आप वहां न गए हों। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली की कुछ खास जगहों का स्वाद लेना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…

इन जगहों पर जा सकते हैं:-

दिल्ली हाट

  • दिल्ली हाट अपने खाने के अलग स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। आईएनए के पास स्थित इस जगह पर आपको हैदराबादी बिरयानी से लेकर राजस्थानी थाली तक आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा। साथ ही महाराष्ट्र, बंगाल, उड़ीसा आदि जगह के स्वादिष्ट व्यंजन भी यहां आपको आसानी से मिल जाएंगे।
हडसन लेन
  • आप खाने का स्वाद लेने हडसन लेन भी जा सकते हैं। ये जगह खासतौर पर कॉलेज के बच्चों के लिए है। यहां आपको कबाब, मोमोज, रिसोतो आदि चीजें मिल जाएंगी। इसके अलावा यहां आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाना मिल जाता है और वो भी स्वाद से भरपूर।
चांदनी चौक
  • चांदनी चौक में आप खरीदारी तो कर ही सकते हो, लेकिन यहां मिलने वाले अलग-अलग तरह के खाने का स्वाद भी बेहद खास है। फिर चाहे वो पराठे वाली गली के पराठे हों या फिर यहां के छोले-भटूरे और कचौड़ी आदि। आप यहां कई तरह के खाने का स्वाद ले सकते हैं।
लक्ष्मी नगर
  • वैसे तो लक्ष्मी नगर को लोग इसलिए ज्यादा जानते हैं, क्योंकि यहां कई सारे कोचिंग सेंटर हैं और बच्चे यहां तैयारी करते हैं। पर यहां के साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ और चाइनीज खाने की आइटम की क्या ही बात करें। यहां आपको कचौड़ी, मोमोज, चिली पोटैटो जैसी अन्य चीजों का खास स्वाद मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *