चीन के अरबपति कारोबारी जैक मा
कभी चीन और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी रहे जैक मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. चीन में टेक सेक्टर के पॉस्टर बॉय कहे जाने वाले जैक मा ने अलिबाबा जैसी बड़ी कंपनी अपने दम पर खड़ी की. करोड़ों रुपया दान किया. उसके बाद भी जमीन से जुड़े रहे. बीच में एक तरह से गायब होने वाले जैक फिर से चर्चा में है. जैक ने जिस तरह से सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में टेक सेक्टर को बदलकर रख दिया था. अब वो फूड सेक्टर की सूरत बदलने वाले हैं. अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने फूड बिजनेस में कदम रख दिया है. इसका मतलब है कि चाइनीज फूड की तस्वीर बदलने वाली हैं. इसके लिए जैक ने पूरी तैयारी कर ली है. आइए आपको भी बताते हैं.
जैक मा ने शुरू किया नया बिजनेस
अलीबाबा की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने आधिकारिक नेशनल इंटरप्राइज क्रेडिट इंफॉर्मेशन पब्लिसिटी सिस्टम, एक कॉर्पोरेट रजिस्ट्री का हवाला देते हुए बताया कि जैक मा ने हांग्जो शहर में “हांग्जो मा किचन फूड” नाम की एक कंपनी शुरू की. खास बात तो ये है कि इसी शहर से उन्होंने अलीबाबा की शुरूआत की थी और इस कंपनी का हेडक्वार्टर भी इसी शहर में है. यह शहर जैक मा का गृहनगर भी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार जैक मा ने इस बिजनेस में 10 मिलियन चीनी युआर यानी 1.4 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपए का निवेश किया है. हांग्जो मा किचन फूड पूरी तरह से जैक मा के इंवेस्टमेंट व्हीकल, हांग्जो डेजिंगटौ के स्वामित्व में है. एससीएमपी के अनुसार, कंपनी प्री-पैकेज्ड फूड की सेल और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग और सेल्स में शामिल है.
जैक मा का इंट्रस्ट कैसे एग्रीकल्चर सेक्टर पर गया
जब जैक मा के बिजनेस पर सरकार की कार्रवाई हुई. उसके बाद से उनका इंट्रस्ट एग्रीकल्चर की ओर गया. वास्तव में जैक मा ने साल 2020 में चीन की फाइनेंशियल रेगुलेटरी सिस्टम की आलोचना शुरू कर दी थी. जिसके बाद चीन की सरकार जैक मा से काफी नाराज हो गई थी. सरकार की ओर से उनके बिजनेस में कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद जैक मा दो साल तक गायब ही हो गए. उनकी निजी संपत्ति भी डूब गई और उनकी कंपनियों को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ. उसके बाद से जैक मा काफी कम दिखाई देते हैं और लो प्रोफाइल में रह रहे हैं. टेक टाइटन जैक मा को अपने मुखर और तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है.
एग्रोटेक का अध्ययन
पिछले कुछ वर्षों में, वह एग्रोटेक का अध्ययन करते हुए दुनिया भर की यात्रा कर रहे हैं. अक्टूबर 2021 में, जैक मा स्पेन में एग्रीकल्चर और इंवायरनमेंटल इश्यू से संबंधित टेक्ननोलॉजी के बारे में सीख रहे थे. उन्होंने एग्रोटेक का अध्ययन करने के लिए नीदरलैंड, जापान और थाईलैंड की भी यात्रा की है. मई में, टोक्यो कॉलेज ने घोषणा की कि जैक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन पर शोध करते हुए एक शिक्षण पद संभालेंगे. जनवरी में, वह थाईलैंड में थे, जहां उन्होंने एक प्रमुख एनिमल फीड प्रोड्यूसर, चारोएन पोकफंड ग्रुप के अध्यक्ष, सुपाकिट चेरावनोंट के साथ खाना खाया. जैक मा 2019 में अलीबाबा से रिटायर हुए.