महू22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में लगने वाली चाट-चौपाटी के ठेलों को 1 दिसंबर से छावनी परिषद के पास फूड जोन में शिफ्ट किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को शहर के प्रताप बाल मंदिर के पास लगने वाली चाट चौपाटी और नॉन वेज ठेले के संचालक छावनी परिषद पहुंचे। उन्होंने परिषद के अधिकारी से चर्चा कर चौपाटी को फूड जोन के पास नही लगाने का निवेदन किया।
नॉन वेज ठेला संचालकों ने परिषद के अधिकारी मनीष अग्रवाल को