सेमीकंडक्टर निर्माण से जुड़ी दिग्गज कंपनी एडवांस्ड सेमीकंडक्टर मैटेरियल्स लिथोग्राफी (ASML) की मशीन और तकनीक से हटकर चीन चिप्स निर्माण के नए तरीके तलाश रहा है। इसके लिए चीन ने विशाल चिप फैक्ट्री के निर्माण की योजना बनाई है। जान लेते हैं क्या है चीन की तैयारी और चिप निर्माण की उसकी टेक्नोलॉजी।