चीन में निमोनिया का प्रकोप, मरीजों से खचाखच भरे अस्पताल, इन 5 लक्षणों से तड़प रहे लोग


पूरी दुनिया को कोरोना वायरस महामारी देने वाले चीन में इन दिनों एक अजीब तरह के निमोनिया (Pneumonia) ने कहर मचा रखा है। इसे एक नई महामारी के रूप में देखा जा रहा है। यहां के स्कूलों में रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप फैल रहा है। हालत ठीक वैसे ही बने हुए हैं, जैसे कोरोना की शुरुआत में बने हुए थे। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बताया जा रहा है कि बीजिंग और लियाओनिंग शहर के अस्पतालों में बीमार बच्चों की तादात बढ़ती जा रही है। सबसे चिंता की बात यह है कि हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर भी इसके बारे में कुछ खास नहीं जानते हैं जिससे इलाज में भी परेशानी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि बढ़ते संकट को देखते हुए जल्द ही स्कूल बंद होने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि चीन में फैल रहे निमोनिया के क्या लक्षण हैं और मौजूदा समय में इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

चीन में फैल रहे निमोनिया के लक्षण

चीन में फैल रहे निमोनिया के लक्षण

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में स्कूली बच्चे ज्यादा आ रहे हैं और एडमिट होने वालों में बच्चे ही अधिक हैं। एडमिट होने वाले मरीजों में कई सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं, जिनमें बुखार एक बड़ा और कॉमन लक्षण है

  • फेफड़ों में सूजन
  • तेज़ बुखार
  • खांसी
  • श्वसन बीमारियों से जुड़े अन्य लक्षण

चीन में निमोनिया को लेकर WHO का अलर्ट

​ProMed ने जारी की चेतावनी

​ProMed ने जारी की चेतावनी

दुनिया भर में मनुष्यों और जानवरों में बीमारी के प्रकोप पर नज़र रखने वाले संस्थान प्रोमेड (Ref) ने चीन में फैल रहे इस अनकंट्रोल निमोनिया को लेकर चेतावनी जारी के है। संस्था ने कहा है कि इस बीमारी का सबसे पहला और बड़ा लक्षण तेज बुखार है और यह लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

मेडिकल एजेंसी की नाक नीचे फैलता रही बीमारी

मेडिकल एजेंसी की नाक नीचे फैलता रही बीमारी

प्रोमेड ने अपने अलर्ट में कहा है कि यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह प्रकोप कब शुरू हुआ, क्योंकि इतने सारे बच्चों का इतनी जल्दी प्रभावित होना असामान्य होगा। रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि कोई भी वयस्क प्रभावित हुआ है, यह स्कूलों में ज्यादा फैल रहा है। यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या यह एक और महामारी हो सकती है, लेकिन यह किसी बड़े संकट के आने का संकेत है।

WHO भी हुआ अलर्ट

WHO भी हुआ अलर्ट

चीन में फैल रहे अजीब तरह के निमोनिया को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) भी अलर्ट हो गया है। WHO ने बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों और निमोनिया को लेकर चीन सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

चीन में निमोनिया फैलने के कारण क्या हैं?

चीन में निमोनिया फैलने के कारण क्या हैं?

चीनी अधिकारियों ने इस अजीब बीमारी के लिए COVID-19 से जुड़े प्रतिबंधों को हटाने और इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया (एक सामान्य जीवाणु संक्रमण जो आम तौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है), रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी), और SARS-CoV-2 जैसे ज्ञात रोगजनकों के प्रसार को जिम्मेदार ठहराया।

WHO ने बताये चीन में फैल रहे निमोनिया से बचने के उपाय

WHO ने बताये चीन में फैल रहे निमोनिया से बचने के उपाय

WHO ने चीन के लोगों को श्वसन संबंधी बीमारी के जोखिम को कम करने के उपायों की जानकारी दी है, जिनमें शामिल हैं

  • सभी जरूरी वैक्सीन लगवाएं
  • बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें
  • बीमार होने पर घर पर रहें
  • अच्छी क्वालिटी वाला मास्क पहनें
  • वेंटिलेशन को बेहतर बनाएं और
  • नियमित रूप से हाथ धोते रहें

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *