हाइलाइट्स
एंड्रयू फ्लिंटॉफ पिछले साल कार हादसे में घायल हो गए थे
वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़े
नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ पिछले साल कार हादसे में बुरी तरह घायल होने के 9 महीने बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए. फ्लिंटॉफ न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 4 वनडे की सीरीज के लिए इंग्लैंड के बैकरूम स्टाफ में जुड़े हैं. उन्हें इसकी कोई सैलरी नहीं मिलेगी. फ्लिंटॉफ पिछले साल दिसंबर में बीबीसी के ऑटो शो ‘टॉप गियर’ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. डन्सफ़ोल्ड पार्क एयरोड्रम में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके बाद इस पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया था. उनकी पसलियां टूट गईं थीं. साथ ही चेहरे और जबड़े पर भी चोट आई थी.
बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड की मेंस क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की के दोस्त हैं और वो इससे पहले, एशेज सीरीज के दौरान भी बतौर दर्शक नजर आए थे. हालांकि, तब वो कैमरे से बचने में कामयाब रहे थे लेकिन, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कार्डिफ में हुए पहले वनडे में कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया. उनके चेहरे पर अभी भी चोट के निशान साफ नजर आ रहे और नाक पर टेप भी लगी हुई है.
2007 का टी20 वर्ल्ड कप तो आप लोगों को याद ही होगा, उसमें इंग्लैंड और भारत के बीच हुए मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को कुछ ऐसा कह दिया था कि इसके बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया था.
फ्लिंटॉफ मैच से एक दिन पहले ही कार्डिफ पहुंचे थे और इंग्लैंड की फील्डिंग ड्रिल के दौरान खिलाड़ियों के साथ नजर आए थे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, वो क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. वो इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैं और उनका टीम के आसपास रहना शानदार है. उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को फायदा ही होगा. फ्लिंटॉफ बस इसी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के साथ रहेंगे और वो विश्व कप के लिए भारत नहीं आएंगे.
IND vs PAK मैच के रिजर्व-डे पर काटा बवाल, फिर 30 मिनट में क्यों पलटे? क्रिकेट बोर्ड के यू-टर्न से सब हैरान
अफरीदी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से कैसे निपटे रोहित-विराट? भारत पर कहर बरपाने वाले दिग्गज ने बताया आसान सा प्लान
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 227 मैच में 400 विकेट लिए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले.
.
Tags: England, England vs new zealand, Jos Buttler
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 12:55 IST