आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना तय है। भारत पाकिस्तान के बीच कटुता का असर चैंपियंस ट्रॉफी पर एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सारे मैच किसी अन्य देश में खेला जायेगा। इधर टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी की बैठकें चल रही है।
आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि उम्मीद है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया जायेगा क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं चाहेगी तो विकल्प की तलाश करनी ही होगी। सूत्र ने यह भी बताया कि अगर भारत सरकार का निर्देश होगा तो फिर बीसीसीआई के फैसले पर आईसीसी कुछ नहीं कर सकती है। वहीं पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा की वह आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारीयों के साथ बैठक कर बात करने की कोशिश करेंगे। विदित हो कि वर्ष 2023 में भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुई थी जबकि बाकि अन्य सरे मैच पाकिस्तान में।