चौमूं की बेटी ने बढ़ाया मान: राजस्थान अंडर-19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन |Anjali Gaura selected in Rajasthan Under 19 women cricket team


सामान्य परिवार में पली बढी दूल्हासिंह की ढाणी चौमूं की बेटी अंजली गौरा का राजस्थान महिला अंडर 19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजली का कहना है कि उसका देश के लिए खेलने का सपना है।

चौमूं (जयपुर)। सामान्य परिवार में पली बढी दूल्हासिंह की ढाणी चौमूं की बेटी अंजली गौरा का राजस्थान महिला अंडर 19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजली का कहना है कि उसका देश के लिए खेलने का सपना है। क्रिकेटर गौरा अंडर 19 चैलेंचर ट्रॉफी में खेल चुकी हैं, जिसमें उसका शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसके दम पर वह अंडर 19 टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *