बिहियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिहिया |कन्या मध्य विद्यालय, बिहिया में गुरूवार को बाल मेला लगा। इसको लेकर विद्यालय में रौनक के बीच गहमा- गहमी बनी रही। मेला में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक फास्ट फूड के स्टॉल लगाए। छात्राओं ने फ्रेंच फ्राई स्टॉल, नमकीन, गोलगप्पा, बर्गर, चाट-समोसा, मोमोज, इडली-डोसा समेत कई व्यंजनों के स्टॉल लगाया था। सभी स्टॉल पर भीड़ लगी रही। शिक्षकों, अभिभावकों व छात्राओं ने स्टॉलों पर खरीददारी की। बाल मेला में छात्राओं ने सौर मंडल, सजीव-निर्जीव व रंगोली से संबंधित आकृतियां की भी प्रस्तुति की। लोगों ने इसकी काफी सराहना की।