– ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल कंदरौर में मनाया किशोर स्वास्थ्य दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल कंदरौर में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य शिक्षक विजय कुमारी ने बच्चों को किशोर स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर लड़कियों और लड़कों में कुपोषण की व्यापकता को कम करना, आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के प्रसार को कम करना है। उन्होंने बच्चों को हेल्दी फूड और हेल्थी ड्रिंक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से जंक, प्रोसेस्ड और चिकनाई युक्त फूड का सेवन कम करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को एचआईवी/एड्स की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का समाधान समय रहते होना चाहिए। ताकि उन्हें मानसिक रोगी होने से बचाया जा सके। मस्तराम ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता में मन्नत ठाकुर, अतिक, इशिता, स्मृति, समीक्षा, नियति, निखिल और तविशी ने भाग लिया। बच्चों को प्रोत्साहन के लिए इनाम वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।