जन्मदिन विशेष: 37 साल के हुए डेविड वार्नर, जानिए उनके क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड्स और आंकड़े
खेलकूद
11:35 am
क्रिकेट के इतिहास में जब भी दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों का जिक्र होगा उस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर का नाम जरूर आएगा।
27 अक्टूबर, 1986 को ऑस्ट्रेलिया के पैडिंग्टन शहर (न्यू साउथ वेल्स) में जन्मे वार्नर अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस समय यह खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
ऐसे में आइए उनके करियर के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं वार्नर
वार्नर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के उन 11 खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
वार्नर ने यह रिकॉर्ड साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
उस मैच में इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक भी जड़ा था। 100वें मैच में वह ऐसा करने वाले जो रूट के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
वार्नर के नाम है तिहरा शतक
द बुल के नाम से दुनिया में मशहूर वार्नर ने नवंबर 2019 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे।
उन्होंने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ (335*) रन बनाए थे। यह मैथ्यू हेडन के 380 रन (बनाम जिम्बाब्वे, 2003) के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है।
वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 183 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
वार्नर वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
रिकी पोटिंग के विश्व कप में 5 शतक थे, अब वार्नर के 6 शतक हो गए हैं।
वार्नर ने महान सचिन तेंदुलकर के 6 शतकों की बराबरी भी कर ली है। पहले स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने विश्व कप में 7 शतक लगाए हैं।
सैंड पेपर विवाद के कारण 12 महीने क्रिकेट से दूर थे वार्नर
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद के साथ कुछ करते नजर आए थे।
बाद में पता चला कि उनके हाथों में सैंड पेपर था और वह गेंद को घिस रहे थे।
इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगाया था।
बैनक्रॉफ्ट पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा था और स्मिथ की कप्तानी चली गई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद को IPL की ट्रॉफी दिला चुके हैं वार्नर
साल 2016 में वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हराया था।
वार्नर ने IPL में 176 मुकाबले खेले हैं और 41.54 की औसत से 6,397 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 139.92 की रही है।
उन्होंने 4 शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं। वह IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
वार्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट, 115 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने 44.43 की औसत से 8,487 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 3 दोहरे शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे में वार्नर ने 45.47 की औसत से 6,729 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 में वार्नर के बल्ले से 32.89 की औसत से 2,894 रन निकले हैं।