Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड विभाग में शनिवार को होली फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ भूषण सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात छात्रों ने सभी को तिलक लगाया. स्वागत भाषण बीएड विभागाध्यक्ष डॉ राजू ओझा ने किया. इस अवसर पर सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के छात्रों ने विभिन्न व्यंजनों के 10 स्टाल लगाये.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भोजपुरिया साहित्यकारों के होली मिलन में पुस्तक लोकार्पण, कविताओं की बही धार
व्यंजनों को सभी ने अपने हाथों से बनाया था, जिसका विभाग के अधिकांश शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्रों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ ईरशाद खान, मुन्ना मुखी, बीरुपक्ष महतो, भीम राम, शिक्षकेत्तर कर्मचारी विनोद यादव, नीमा देवी उपस्थित. इस आयोजन में छात्र-छात्रा कृतिकेष, श्वेता, दीपु, सुष्मिता, गोदाई, सौभिक, रीका समेत अन्य छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…
