उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को चाईबासा व आसपास की विभिन्न मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण राजस्थान स्वीट्स, अन्नपूर्णा स्वीट्स, स्वीट इंडिया, अनुपम रेस्टोरेंट, अपना ढाबा, बस स्टैंड स्थित गोराई होटल, खोका होटल, श्री स्वीट्स, मोदक होटल, बड़ी बाजार स्थित डीके स्वीट्स, गुप्ता स्वीट्स, मधु बाजार स्थित द हॉट, यश कुसीन, द मॉक, कोर्ट रोड स्थित विलिभ मसाला, गायत्री मसाला व श्री श्याम ट्रेडिंग में किया गया.