Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के टेल्को चर्च ग्राउंड में शनिवार से दो दिवसीय फूड फिएस्टा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी मौजूद रहेंगे. रविवार तक चलने वाले इस फूड फिएस्टा में देश भर के व्यंजन शामिल रहेंगे जहां लोग व्यंजन का आनंद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू
इसमें गोवा का फेमस डिश चिकन कैसरोल, तमिलनाडु की डिश पोंगल, पंजाब का झोले भटुरे, बिहार का लिट्टी चोखा और झारखंड के फूड भी शामिल रहेंगे. इसके इलावा कई तरह के गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा. इंट्री के लिए किसी तरह की फीस नहीं देने होगी. लोग शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक मेले का आनंद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : न्याय उलगुलान महारैली: कल्पना सोरेन ने जारी किया एजेंडा