-रेल विजिलेंस विभाग के एसडीजीएम की जांच में हुआ खुलासा
Jamshedpur (Ratan Singh) : रेलवे विजिलेंस विभाग के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) अभय गुप्ता ने मंगलवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ-साथ साफ-सफाई और स्टॉल की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई खामियां पाई, जिसके बाद संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. जांच में पाया कि प्लेटफार्म नंबर एक में स्थित एक्सप्रेस फूड प्लाजा का लाइसेंस फेल हो चुका है. लाइसेंस वर्ष 2016 में ही समाप्त होने के बाद भी उसे नवीनीकरण नहीं कराया गया है. वहीं, द नेक्स्ट वेटिंग हॉल में यात्रियों को दिए जाने वाले बिल में जीएसटी नंबर अंकित नहीं होने पर वे भड़क उठे और संबंधित कर्मियों की क्लास लगाई. सभी प्लेटफार्म के फूड स्टाल के सामने रेट चार्ट लगाने के निर्देश दिए.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2023/09/saluja-new.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
इसे भी पढ़ें : चांडिल : वन विभाग ने वन भूमि पर मिट्टी डंप कर रहे हाईवा किया जप्त
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास
एसडीजीएम अभय गुप्ता ने सभी को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने को कहा. उन्होंने बताया कि यह रूटीन जांच है. रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए. उसी के तहत स्टेशन का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने साफ-सफाई पर संतुष्टि जाहिर की. वहीं, कैटरिंग स्टॉल की जांच में कमी मिलने पर कहा कि उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है.