Ranchi: रांची नगर निगम (RMC) ने कचहरी चौक के समीप स्थित जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम के बाहर नाइट स्ट्रीट मोबाइल फूड हब शुरू कराने की तैयारी में है. इसके लिए उसने सूचना भी जारी कर दी है. कहा है कि मोबाइल फूड हब में मोबाइल फूड वैन, मोबाइल कार्ट और मोबाइल कियोस्क का संचालन किया जायेगा. इसके लिए शाम सात बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए पूर्व में प्रकाशित हो चुकी खबर के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें: अब रांची में भी बनेगा नाइट स्ट्रीट मोबाइल फूड हब
स्टेडियम के बाहर हब में मोबाइल फूड वैन, मोबाइल कार्ट वगैरह के संचालन और व्यवसाय के लिए जो इच्छुक हों, वे अपना आवेदन निगम कार्यालय में 18 दिसंबर तक जमा कर दें. इसके लिए आवेदन फ़ॉर्मेट और एसओपी निगम की वेबसाइट http://www.ranchimunicipal.com से प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही DAY-NULM Cell, रांची नगर निगम से भी मदद ली जा सकती है.