जयपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240125034823548.gif?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
वियतनाम के स्ट्रीट फूड के स्वाद का जयपुराइट्स जयपुर में जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। इंटर कॉन्टिनेंटल टोंक रोड जयपुर की ओर से वियतनामीज़ क्यूज़ीन फ़ूड फिएस्टा की बुधवार से शुरुआत की गई। होटल के स्पेशल रेस्टोरेंट हाउस ऑफ़ हन में शुरू हुए फूड फेस्टिवल को वियतनाम की थीम पर सजावट और डिशेस परोसी जा रही है। 24 जनवरी से 5 फ़रवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए वियतनाम के इंटरकॉन्टिनेंटल हनोई लैंडमार्क 72 से एक्सपर्ट शेफ दो वान क्यू अपने एशियाई फ्लेवर्स की मास्टरी भी जयपुराइट्स को परोसेंगे। शेफ क्यू फेस्टिवल में अपनी सिग्नेचर और वियतनाम की पारंम्परिक डिशेस जैसे वियतनाम वेजिटेबल करी, पोमेलो सलाद, वेजेटेरियन बांह मी को कंटेम्प्ररी स्टाइल में प्रेजेंट करेंगे।
![30 जनवरी को इंटरनेशनल शेफ दो वान क्यू लेंगे एक्सक्लूसिव मास्टरक्लास , 28 जनवरी से होटल में शेफ'स चॉइस ब्रंच मेन्यू भी होगा उपलब्ध](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240125034826290.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
30 जनवरी को इंटरनेशनल शेफ दो वान क्यू लेंगे एक्सक्लूसिव मास्टरक्लास , 28 जनवरी से होटल में शेफ’स चॉइस ब्रंच मेन्यू भी होगा उपलब्ध
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शेफ की ओर से 30 जनवरी को 3 से 5