जर्मन पिता और बंगाली मां की बेटी, जिसकी दुश्मन बन गई उसी की खूबसूरती, देखते ही काम देने से मना कर देते थे डायरेक्टर


मुंबईः एक अभिनेत्री कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो, बिना दमदर एक्टिंग के काम नहीं बनता. लेकिन, कई बार एक्टिंग और खूबसूरती दोनों के बाद भी कई अभिनेत्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है. कभी किसी अभिनेत्री के लिए उसकी हाइट परेशानी का सबब बन गई तो कभी उसकी खूबसूरती. फोटो में नजर आ रही इस बच्ची को भी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अपनी खूबसूरती के चलते इन्हें वैसा काम नहीं मिला, जैसा कि इन्हें चाहिए था. कई बार तो डायरेक्टर इनसे ये कहकर काम देने से मना कर देते थे कि तुम्हारा लुक बहुत ही मेन स्ट्रीम है. तो क्या फोटो में नजर आ रही बच्ची को आप पहचान सकते हैं?

दरअसल, ये बच्ची कोई और नहीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा हैं, जिनकी सुंदरता ने ही उन्हें अपने मन के हिसाब का काम नहीं मिलने दिया. दीया मिर्जा के पिता जर्मन और मां बंगाली हिंदू हैं. लेकिन, इसके बाद भी दीया ना तो अपने पिता और ना ही मां का सरनेम इस्तेमाल करती हैं. वह अपने नाम के पीछे मिर्जा सरनेम इस्तेमाल करती हैं, जिसकी एक अलग वजह है.

दीया मिर्जा ने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल’ में से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में दीया के साथ आर माधवन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को और इसके गानों को दर्शकों ने खूब सराहा था. दीया मिर्जा को शुरुआत में शायद लगा होगा कि वह अपनी खूबसूरती के दम पर जिस फिल्म में चाहे काम कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, दीया कुछ मीनिंगफुल फिल्मों में काम करना चाहती थीं. लेकिन, इन फिल्मों के डायरेक्टर्स का मानना था कि वह इस फिल्म के हिसाब से ज्यादा ही खूबसूरत हैं.

एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि कुछ फिल्में जो वो करना चाहती थीं उन्हें नहीं मिलीं, क्योंकि डायरेक्टर्स का मानना था कि वह मेन स्ट्रीम सिनेमा के लिए ज्यादा सही रहेंगी. ज्यादा सुंदर दिखने की वजह से उनके हाथ से ऐसे कई प्रोजेक्ट निकल गए, जिसमें वह काम करना चाहती थीं.

दीया मिर्जा की मां बंगाली हिंदू हैं और उनके पिता फैंक हेडरीच जर्मन हैं. लेकिन, दीया ‘मिर्जा’ सरनेम इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि जब वह छोटी थीं उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से दूसर शादी कर ली. दीया के पिता ने कभी उन्हें उनके असली पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. दीया इसके बाद से अपने नाम के पीछे अपने सौतेले पिता का सरनेम इस्तेमाल कर रही हैं.

Tags: Bollywood, Dia Mirza, Entertainment


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *