भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह बीसीएल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस लीग में 60 स्थानीय भारतीय क्रिकेटर तथा 48 पूर्व अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। 6 फ्रेंचाइजी अवध लायंस, मुंबई मरीन्स, राजस्थान किंग्स, सदर्न स्पार्टन्स, बंगाल राइनो और नॉर्दर्न चैलेंजर्स बीसीएल के पहले सत्र में 18 टी20 मैच खेलेंगी।
ये दिग्गज भी इस लीग से जुड़े हैं
विश्व कप विजेता भारत के बल्लेबाज वेंगसरकर और वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वॉल्श भी बीसीएल से जुड़े हुए हैं जो क्रमशः लीग आयुक्त और उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। सिंह ने कहा, ‘हमने इतने सारे प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखें हैं जो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाये। बीसीएल इन स्थानीय क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखने और अपने नायकों के साथ खेलने का अनुभव लेने का मंच प्रदान करेगा।’
वेंगसरकर ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा, ‘यह सिर्फ एक अन्य प्रतियोगिता नहीं है। यह उनको मंच प्रदान करेगी जो कई कारणों से मौका चूक गये। वे भारत में क्रिकेट प्रतिभा की गहराई भी दिखायेंगे। ’ वहीं वॉल्श ने कहा, ‘हम कुछ बेहतरीन मैच देखेंगे जिसमें कुछ नायक मिलेंगे और वे दुनिया भर के खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। ’