जल्द आ रही है बजाज-ट्रायंफ की ये धाकड़ बाइक, मिलेगा क्लासिक लुक और 400 CC का इंजन


Triumph Thruxton 400

नई ट्रायंफ थ्रक्सटन

Triumph Thruxton 400: क्या आप भी 400 cc कैटेगरी की एक बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां, तो तैयार हो जाइये बजाज और ट्रायंफ आपके लिए एक शानदार ऑप्शन लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400 को लॉन्च किया गया था। इन दोनों बाइकों को लॉन्च करने के बाद अब बजाज और ट्रायंफ 400 cc इंजन के प्लेटफॉर्म पर एक तीसरी बाइक लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है और यह एक कैफे रेसर होगी। 400 cc प्लेटफॉर्म पर आधारित बजाज-ट्रायंफ की इस नई बाइक को ट्रायंफ थ्रक्सटन नाम दिया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में सबकुछ।

डिजाईन और इंजन

बजाज और ट्रायंफ की इस कैफे रेसर में आपको क्लासिक सेमी-फेयरिंग लुक देखने को मिल सकता है। इस बाइक का लुक स्पीड RRR के बेहद करीब है। इस बाइक में आपको सिटिंग पोजीशन काफी स्पोर्टी मिलेगी। बाइक में आपको 399 cc का इंजन मिलेगा और सिंगल सिलेंडर वाला ये इंजन 39.5 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गेयरबॉक्स मिलेगा।

फीचर्स और लॉन्च

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में आपको हेडलाइट्स के साथ ही टेल लाइट्स और टर्न इंडिकेटर भी LED ही मिलेंगे। इसके साथ ही बाइक में आपको C टाइप USB चार्जर सॉकेट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा। यह बाइक 2024 में सितंबर या फिर अक्टूबर के महीने में लॉन्च की जा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *