जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 350 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
खेलकूद
06:49 pm
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम मुकाम हासिल किया है। उन्होंने रविवार (19 नवंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे किए।
बुमराह ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ये व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है। मिचेल मार्श उनका 350वां शिकार बने।
इसके साथ-साथ उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर के 200 विकेट भी पूरे किए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
181 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूरे किए अपने 350 विकेट
बुमराह ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। अब तक उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 181 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 350 विकेट पूरे किए हैं।
वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 30 मैचों में 128 विकेट ले चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 62 मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं।
अपने वनडे करियर में वह अब तक 145 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
350 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले 10वें भारतीय बने बुमराह
बुमराह अब 350 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ 10वें गेंदबाज बने हैं।
भारतीयों में उनसे पहले अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (717), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), रविंद्र जडेजा (546*), मोहम्मद शमी (447*) और ईशांत शर्मा (434) ये आंकड़ा छू चुके हैं।
बुमराह ने विकेटों के मामले में अजीत अगरकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 221 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.09 की औसत से 349 विकेट लिए थे।
बुमराह ने लिस्ट-A करियर में पूरे किए अपने 200 विकेट
बुमराह का लिस्ट-A करियर भी कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक 114 लिस्ट-A मैचों में लगभग 22 की औसत के साथ 200 विकेट पूरे किए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 5 से कम रही है।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
वह अपने लिस्ट-A करियर में वह 3 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
बुमराह के वनडे करियर पर एक नजर
बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 88 वनडे मैच (इस फाइनल से पहले) खेले हैं, जिसमें 23.57 की औसत और 4.59 इकॉनमी रेट से 147 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
वह भारत के लिए 16वें सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।