05

अहमदाबाद शहर की खूबसूरती यही है कि यहां साबरमती नदी शहर को दो हिस्सों में बांटती है. इससे शहर पूर्वी और पश्चिम अहमदाबाद बनते हैं. पूर्वी अहमदाबाद में पुराना शहर स्थित है जिसमें पुराने खचाखच भरे बाजार और कई पूजा स्थल भी यहां का आकर्षण हैं. अंग्रेजों के समय मे ही पश्चिमी अहमदाबाद का विस्तार हुआ जहां शैक्षिक संस्थान, आधुनिक भवन, आवासीय क्षेत्र, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, आदि देखने को मिलते हैं. नदी पर दो पुल शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)