जानें क्या है ICC का नया Stop Clock नियम? क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ लागू


ICC makes stop clock rule

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Mar 15 2024 6:08PM

आईसीसी के स्टॉप क्लॉक नियम के मुताबिक टी20 और वनडे क्रिकेट में कभी कभी एक ओवर के बाद अगले ओवर करने के लिए टीम के कप्तान और फील्डर ज्यादा समय ले लेते हैं जिससे मैच तय समय पर खत्म नहीं हो पाता है। अब मैच के दौरान अगर एक ओवर फेंकने के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू नहीं होता तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।

आईसीसी ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है। क्रिकेट के खेल में कई नियम ऐसे हैं जो काफी साल पुराने हैं लेकिन बीच-बीच इन नियमों में बदलाव होते रहते हैं। इस साल जून में होने वाले टी20 इंटरनेशनल और वनडे में क्रिकेट के एक नए नियम को लागू किया है।

आईसीसी ने वनडे और टी20 के लिए नया स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया है। आईसीसी के स्टॉप क्लॉक नियम के मुताबिक टी20 और वनडे क्रिकेट में कभी कभी एक ओवर के बाद अगले ओवर करने के लिए टीम के कप्तान और फील्डर ज्यादा समय ले लेते हैं जिससे मैच तय समय पर खत्म नहीं हो पाता है। अब मैच के दौरान अगर एक ओवर फेंकने के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू नहीं होता तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे। 

 क्या है Stop Clock Rule? 

स्टॉप क्लॉक के नए नियम के मुताबिक टी20 और वनडे में एक औवर खत्म होने के बाद दूसरे ओवर को शुरू करने के लिए गेंदबाजी कर रही टीम को 60 सेकंड का समय मिलेगा। ये 60 सेकंड का टाइम टाइमर स्क्रीन पर चलता हुआ दिखाई देगा। स्क्रीन पर चल रहे इस समय के अंदर ही फील्डिंग कप्तान को अपने गेंदबाज से ओवर शुरु करवाना पड़ेगा। अगर ऐसा करने में देरी होती है तो फिर फील्ड कर रही टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी। 

अन्य न्यूज़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *