जिनपिंग से बाइडेन बोले- आपकी कार खुबसूरत; मेरी ‘बीस्ट’ है: चीनी राष्ट्रपति ने अपनी कार दिखाई, कहा- मेरी वाली रेड फ्लैग है


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिनपिंग ने बाइडेन को अपनी कार दिखाई। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये खुबसूरत है। - Dainik Bhaskar

जिनपिंग ने बाइडेन को अपनी कार दिखाई। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये खुबसूरत है।

अमेरिका दौरे पर पहुंचे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडेन ने अपनी कारों को लेकर भी चर्चा की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों नेता अपनी कारों पर बात करते दिख रहे हैं। बैठक के बाद बाइडेन जब जिनपिंग को बाहर छोड़ने जाते हैं, तो वो उनकी कार देखकर उसकी तारीफ करते हैं।

दरअसल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 15 नवंबर को 6 साल बाद अमेरिका गए थे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक में आपसी रिश्ते और वैश्विक मुद्दों पर गंभीर चर्चाएं हुईं। कुछ मुद्दों पर सहमति बनीं तो कुछ मुद्दों दोनों लीडर्स 2 टूक बात करते भी नजर आए। अमेरिका और चीन दोनों ही देश आने वाले समय में अपने रिश्तों को सुधारने पर राजी हुए।

इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी। हालांकि, इस दौरान कुछ पल ऐसे भी थे जब बाइडेन और जिनपिंग गंभीर वैश्विक मुद्दों पर नहीं बल्कि कुछ हल्की-फुल्की बातें कर रहे थे।

चीनी राष्ट्रपति के जाने से पहले बाइडेन ने उनकी कार का जायजा लिया था।

चीनी राष्ट्रपति के जाने से पहले बाइडेन ने उनकी कार का जायजा लिया था।

बाइडेन ने जिनपिंग की कार का जायजा लिया
कार देखकर बाइडेन कहते हैं कि ये बेहद खूबसूरत गाड़ी है। इस पर जिनपिंग उन्हें बताते हैं कि हॉन्गकी N701 लिमोजिन चीन में ही बनी है। वो उन्हें कार को अंदर से देखने के लिए भी कहते हैं। जिनपिंग बताते हैं कि उनकी कार का नाम रेड फ्लैग है। इसके बाद बाइडेन कार के अंदर झांकते हैं और बाहर निकलकर कहते हैं कि ये काफी हद तक उनकी कैडलैक कार जैसी है।

बाइडेन फिर जिनपिंग से हाथ मिलाते हुए उन्हें बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और बैठकों में उनकी कार को साथ भेजा जाता है। वो जिनपिंग और वहां मौजूद दूसरे लोगों से ये भी पूछते हैं कि उनकी कार को किस नाम से बुलाया जाता है। फिर अमेरिकी राष्ट्रपति खुद ही बताते हैं कि उनकी कार का नाम द बीस्ट है।

तस्वीर सैन फ्रांसिस्को की है, जब जिनपिंग अपनी कार में बैठकर APEC समिट के वेन्यू पर पहुंचे थे।

तस्वीर सैन फ्रांसिस्को की है, जब जिनपिंग अपनी कार में बैठकर APEC समिट के वेन्यू पर पहुंचे थे।

चीन में बनी सबसे महंगी कार में जाते हैं जिनपिंग
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग की हॉन्गकी N701 लिमोजिन कार की लंबाई 18 फीट है और इसमें 21 इंच मोटे बुलेटप्रूफ व्हील्स लगे हैं। कार के सभी शीशे भी बुलेटप्रूफ हैं और ये एक बख्तरबंद गाड़ी है। इस कार का नाम रेड फ्लैग है, जो कम्यूनिज्म का प्रतीक भी है। ये चीन में बनी अब तक की सबसे महंगी कार है। इसका डिजाइन 1960 के दशक में बने मॉडल CA770 से लिया गया है।

चीन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिनपिंग की कार के बारे में ज्यादा जानकारियां साझा नहीं की हैं। वहीं अगर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की कार द बीस्ट की बात करें तो इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। इस कार का वजन 20 हजार पाउंड यानी करीब 10 हजार किलो की होती है।

बाइडेन के पास दुनिया की सबसे सुरक्षित कार
इस कार में मशीन गन, टियर गैस सिस्टम, फायर फाइटिंग और नाइट विजन कैमरा जैसे इक्विपमेंट होते हैं। जरूरत पड़ने पर इस कार से दुश्मन पर हमला भी किया जा सकता है। कार की टायर की रिम मजबूत स्टील से बनी होती है। इसका मतलब है कि अगर टायर पंक्चर भी हो जाए तो भी कार की स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कार के गेट 8 इंच मोटे होते हैं और इसकी विंडो बुलेट-प्रूफ होती है। हालांकि, कार की सिर्फ एक ही विंडो खुलती है जो ड्राइवर सीट के साइड में होती है। कार में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति के पास एक सैटेलाइट फोन होता है, जो सीधा पेंटागन से जुड़ा होता है। इसके अलावा कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून भी मौजूद होता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *