OpenAI Fires CEO: जिसने कंपनी बनाई उसे ही कंपनी के बाहर निकाल दिया जाए, कई बार हमने ये देखा है. Twitter की बात करें या फिर वॉट्सऐप या UBER. टेक्नोलॉजी जगत कई बार तरह की घटनाओं का गवाह बन चुका है. इस लिस्ट में अब OpenAI का नाम भी शामिल हो गया है. वहीं OpenAI जिसने ChatGPT को क्रिएट और अब दो फाउंडर्स कंपनी से बाहर हो चुके हैं.