नगर परिषद संतोषगढ़ के नए बस स्टैंड के पास गणपति इंटरप्राइजिज फूड कॉर्नर का शुभारंभ
डीआर सैनी-संतोषगढ़
नगर परिषद संतोषगढ़ के नए बस स्टैंड के समीप दिवाली, गोवर्धन पूजा एवं विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर गणपति इंटरप्राइजिज फूड कॉर्नर का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहले ही दिन जिम फिटनेस सेंटर में हिस्सा लेने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। गौर रहे गणपति इंटरप्राइजिज हर्बल फूड कॉर्नर संतोषगढ़ नगर के बाजार में एक ऐसा फूड प्वाइंट हैं, जहां युवाओं को बॉडी फिटनेस से सबंधित हर प्रकार की सही जानकारी के साथ साथ बॉडी को तंदुरुस्त रखने के हर्बल फूड सप्लीमेंट्स मिलेंगे। गणपति इंटरप्राइजिज फूड कॉर्नर का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुभारंभ मुख्यातिथि प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी एवं डीएसपी ऊना हैडक्वार्टर अजय ठाकुर द्वारा रिबन काटकर किया गया। जबकि विशेष रूप से बॉडी बिल्डर फिटनेस के इंटरनेशनल जज प्रिंस सैणी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर गणपति इंटरप्राइजिज फूड कॉर्नर के मालिक दलीप कुमार डोजी, डाक्टर डेविड प्रभाकर, देवदत्त प्रभाकर, राजन सहोड़, उपप्रधान रजनीश चब्बा, कुलविंद्र सैणी, सूरज सैणी, राहुल शर्मा, नागेश, हैप्पी, प्रदीप सिंह, सूरज प्रभाकर, संदीप काकू, सेवानिवृत्त एसडीओ चंद्रशेखर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संतोषगढ़ के बाजार में पिछले के करीब 20 वर्षों से युवाओं को नशे से दूर करने के उद्देश्य से बॉडी फिटनेस सेंटर चला रहे दलीप डोजी ने बताया कि संतोषगढ़ नगर में हर्बल फूड सप्लीमेंट्स कॉर्नर न होने के कारण युवाओं को नंगल या ऊना जाना पड़ता था लेकिन अब युवाओं को दोनों सुविधाएं एक ही जगह अथवा गणपति इंटरप्राइजिज हर्बल फूड कॉर्नर संतोषगढ़ में मिलेगी। डोजी ने बताया कि युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्थापित किए गए इस हर्बल फिटनेस सप्लीमेंट्स न्यूयूट्रीशन पर विशेष छूट उपलब्ध रहेगी ताकि किसी को भी सामान खरीदने के लिए बड़े शहरों में जाकर परेशानी न उठानी पड़े। (एचडीएम)