जियो का मास्टर प्लान, जल्द आएगा 15 हजार रुपये वाला नया लैपटॉप!
ग्राहकों के लिए सस्ते JioBook को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी जल्द आप लोगों के लिए नया क्लाउड लैपटॉप लेकर आने वाली है. इस लैपटॉप पर काम चल रहा है, ये डिवाइस किस तरह से काम करेगी और इस लैपटॉप को आखिर कब तक लॉन्च किया जा सकता है? आइए जानते हैं.