- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- District Association Brought About A Change In Domestic Cricket, A Division Finals Were Held Under Floodlights For The First Time
उदयपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रजत की पारी की बदौलत न्यू टैलेंट जीता: फाइनल मुकाबले में यंग बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हितेश पटेल के 68, पुष्पेंद्र सिंह के 62 व अनिरुद्ध सिंह के 43 रनों की मदद से 50 ओवरों में 220 रन बनाए। जवाब में न्यू टैलेंट ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी तरफ से रजत छापरवाल ने 74, दीक्षांत वैरागी ने 56 तथा कुंदन गुसर ने नाबाद 28 रन बनाए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीपीएस स्कूल के प्रबंधक सुनील बाबेल, जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, सचिव महेंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।
उदयपुर| आजकल आरसीए और बीसीसीआई ने अपने घरेलू क्रिकेट में डे